
रणबीर कपूर बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे हैं. रणबीर कपूर की इमेज चॉकलेटी बॉय की है. रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 को हुआ था. उनकी छवि एक प्लेबॉय की है. रणबीर कपूर का अब तक कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रह चुका है. लेकिन अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है.
दीपिका पादुकोण
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण दोनों एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस थे. दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू बनवाया था. हालांकि जब रणबीर की जिंदगी में कैटरीना कैफ की एंट्री हुई तो दीपिका से उनका ब्रेकअप हो गया.
नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी ने फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद दोनों का रिश्ता भी टूट गया.
सोनम कपूर
सोनम और रणबीर कपूर ने फिल्म सांवरिया से एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के दौरान ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. लेकिन फिल्म रिलीज हुई और फ्लॉप हो गई तो दोनों ने एक दूसरे से रिश्ता भी तोड़ लिया.
प्रियंका चोपड़ा
रणबीर कपूर ने प्रियंका के साथ फिल्म अंजाना अंजानी और बर्फी में एक साथ काम किया. ऐसा कहा जाता है कि फिल्म अंजाना अंजानी के दौरान रणबीर और प्रियंका एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला.
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ की वजह से रणबीर ने दीपिका से ब्रेकअप कर लिया था. इन दोनों ने फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में एक साथ काम किया था. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे.
माहिरा खान
रणबीर कपूर की माहिरा खान के साथ स्मोकिंग करते हुए तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी. लेकिन उनके रिश्ते की सच्चाई किसी को नहीं पता.
आलिया भट्ट
पिछले काफी दिनों से रणबीर और आलिया भट्ट के अफेयर की खबरें आ रही हैं. खबरें तो ऐसी भी थी कि दोनों जल्द शादी कर लेंगे. लेकिन ऋषि कपूर के निधन के बाद सब कुछ बदल सा गया है.
अवंतिका मलिक
रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक ने तो एक-दूसरे को लगभग 5 साल तक डेट किया था. लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया और अवंतिका ने 2011 में इमरान खान से शादी कर ली.
Leave a Reply