वैसे तो यह कहा जाता है कि शिक्षक बच्चों को ज्ञान देते हैं. लेकिन कई बार ऐसे मामले भी सामने आ जाते हैं जो शिक्षक की गरिमा को शर्मसार कर देते हैं. बच्चे शरारती होते हैं और मासूम भी. लेकिन शिक्षक कई बार बच्चों पर जुल्म करते हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फतेहाबाद से सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने बच्चों की खूब पिटाई की. बच्चों की तस्वीरें देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी.
फतेहाबाद के टोहाना के सरकारी स्कूल में शिक्षक ने बच्चों को लाठियों से जमकर पीटा. बच्चों के शरीर पर पिटाई की वजह से काले निशान बन गए और कुछ बच्चे तो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बच्चों के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
खबर के मुताबिक, किसी बच्चे ने सीटी बजाई थी जिस वजह से शिक्षक ने 40 बच्चों को लाठियों से जमकर पीटा. शिक्षक ने सीटी बजाने वाले छात्र के बारे में सभी बच्चों से पूछा. लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया तो शिक्षक को गुस्सा आ गया और उसने लाठी उठा ली. लाठी से पिटाई होने की वजह से छात्रों के शरीर काले पड़ गए. 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कुछ बच्चों की आंखें तो सूज गई है क्योंकि उनके मुंह पर शिक्षक ने लाठी मारी थी. शिक्षकों के नाम मांगे राम, रजनी और चरणजीत सिंह बताए जा रहे हैं. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि शिक्षक ने बच्चों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. चरणजीत ने बच्चों को यह तक धमकी दी कि अगर किसी ने अपने माता-पिता को कुछ भी बताया तो उनका स्कूल से नाम काट दिया जाएगा.
Leave a Reply