अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के खुटहना गांव से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 65 साल के मोतीलाल ने 60 साल की मोहिनी से शादी रचाई. इस शादी में बुजुर्ग की बेटियां, नाती नातिन बराती बने तो पुत्र-बहू की पोते-पोतियो ने घराती का दायित्व निभाया.
दोनों बुजुर्ग 40 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. धूमधाम से दोनों की शादी हुई. शादी में शामिल लोगों ने जमकर नाच गाना भी किया. मोतीलाल ने बाकायदा अपने रिश्तेदारों और मित्रों को शादी के लिए कार्ड भेज कर न्योता भेजा और भोज की भी व्यवस्था की. यह कपल 40 साल से बिना शादी किए ही पति-पत्नी की तरह एक साथ रह रहा था. उन्होंने इस वजह से शादी नहीं की थी क्योंकि इनके बेटी-बेटों की शादी में कोई समस्या ना हो.
अब उनके सभी पुत्र पुत्रियों का विवाह हो चुका है, इसी वजह से अब इन दोनों ने शादी कर ली. मोती लाल की पत्नी मोहिनी मखदुमपुर गांव की रहने वाली हैं. मोतीलाल की दोनों बेटियां शादी से बहुत खुश हैं.
विवाह में शामिल हुए लोगों ने खूब धमाल मचाया. मोतीलाल की शादी कराने वाले पंडित तेजराम पांडे ने बताया कि हिंदू मान्यता के मुताबिक बिना विवाह पैदा होने वाली संतान का किया गया श्राद्ध व तर्पण माता-पिता को नहीं मिलता. इसी वजह से इन दोनों की शादी कराई गई.
Leave a Reply