500 की जगह एटीएम से निकलने लगे 2500 रुपए, मालामाल हुए ग्राहक, यह हुई गड़बड़ी

एटीएम मशीनों से वैसे तो गलती नहीं होती है. लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां एटीएम मशीनों से गलत पैसे निकल आए. ऐसा ही एक मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आया है. एक एटीएम मशीन से 500 रुपए की जगह 2500 रुपए निकलने लगे.

यह गलती मशीन की नहीं बल्कि मशीन में नोट डालने वाले बैंक कर्मचारी की थी. बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के एनएच 28 के बस स्टैंड पर लगे एटीएम से 500 रुपए की जगह ढाई हजार रुपए निकलने लगे. इसी गड़बड़ी की वजह से एक दिन में एटीएम से 4.79 लाख रुपए अतिरिक्त निकल गए.

एटीएम मशीन की कोई गलती नहीं थी. यह सब कुछ एक कर्मचारी की वजह से हुआ. घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब एटीएम में पैसे डालने गए तो उन्होंने देखा कि एटीएम मशीन के 100 रुपए वाले खाने में 500 रुपए के नोट रखे थे. जब ग्राहक 500 रुपए डालता तो उसे 100 रुपए के नोट की जगह 500 के 5 नोट मिल जाते.

इस बारे में जब बैंक को पता चला तो सब हैरान रह गए. इस बात की जानकारी जब अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने जांच की और पता चला कि एटीएम से 4.79 लाख रुपए की राशि निकाली जा चुकी है, जो अलग-अलग लोगों ने अपने एटीएम कार्ड से निकाली है. अधिकारियों ने इस गड़बड़ी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*