![PicsArt_11-14-12.28.25](https://media14live.com/wp-content/uploads/2021/11/PicsArt_11-14-12.28.25.jpg)
सोने और चांदी के आभूषण हर किसी को पसंद होता है चाहे वह महिला हो या पुरुष दोनों को ही सोने और चांदी के गहने पहनना बहुत पसंद होता है। लोग तरह-तरह के आभूषण बनवाते हैं सोने के गहने प्राचीन काल से पहने जा रहे हैं, साथ ही हमारे धर्म में सोने को बहुत ही पवित्र और महालक्ष्मी को अति प्रिय बताया जाता है। भारतीय महिलाओं के पास तो सोने के गहने विशेष रूप से होते ही हैं, हर महिला के पास सोने के गहने होते हैं ऐसा माना जाता है कि सोने के गहने शुभ फल देते हैं, लेकिन यह बात पूरी तरह से सच नहीं है सोने के गहने किन्ही राशि वालों के लिए नुकसानदायी भी हो सकते हैं उन्हें बहुत सी मुसीबतों का सामना इसकी वजह से करना पड़ सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैसे तो सोने के गहने और सोने को बहुत शुभ और पवित्र माना जाता है, ऐसा माना जाता है कि सोना सूर्य ग्रह से संबंध रखता है इसलिए इसे शुभ माना जाता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह भी बताया जाता है कि विभिन्न-विभिन्न रत्नों का प्रभाव हर एक व्यक्ति पर अलग-अलग प्रकार से पड़ता है इसी प्रकार कुछ रत्न किसी विशेष राशि वालों पर बुरा प्रभाव डालता है तो किसी पर शुभ प्रभाव डालता है इसी प्रकार सोने के आभूषण भी किन्ही राशि वालों के लिए अति उत्तम प्रभाव देता है तो किसी के लिए अशुभ परिणाम देता है।
ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे राशि वाले जातक है जिन्हें भूलकर भी सोने की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए या सोने का आभूषण नहीं पहनना चाहिए नहीं तो उनके जीवन में हमेशा पैसों की समस्या बनी रहती है और उन्हें कर्ज लेने की नौबत आती रहती है।
इन राशि वाले ना पहने सोने के गहने और सोने की अंगूठी
मेष राशि वाले जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि मेष राशि वाले जातक सोने की अंगूठी पहनते हैं तो यह उनके जीवन में बुरा प्रभाव डालता है। इन्हें कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त नहीं होती और इन्हें पैसे से संबंधी परेशानियां लगी ही रहती है इसलिए यदि आप मेष राशि वाले जातक है तो सोने के आभूषण पहनने से बचें।
कन्या राशि वाले जातकों
कन्या राशि वाले जातकों को भी सोने की अंगूठी पहनने से बचना चाहिए। कन्या राशि वाले जातकों को सोने की अंगूठी बुरा असर डालती है उन्हें धन संबंधी परेशानियां होती है और कार्यक्षेत्र, व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ता है।
धनु राशि वाले जातक
धनु राशि वाले जातकों को भी ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बताया जाता है कि यदि यह लोग सोने के आभूषण, सोने के अंगूठी पहनते हैं तो यह उनके लिए अशुभ परिणाम देता है इसलिए इन राशि वाले जातकों को सोने के आभूषण पहनने से बचने चाहिए, नहीं तो इनके कोई भी काम नहीं बनेंगे ऊपर से इनके जीवन में हमेशा बाधा उत्पन्न होती रहेगी और व्यापार क्षेत्र में नुकसान का सामना करना पड़ेगा और तरक्की में भी अड़चन उत्पन्न होगी।
Leave a Reply