वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह उठकर हथेली के दर्शन करना काफी अच्छा माना जाता है सुबह नींद खुलते ही ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सुबह उठकर हथेली देखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
नींद खुलते ही हथेली देखना होता है शुभ
अगर आप का ग्रह दशा अशुभ चल रहा है तो सुभ बनाने के लिए नींद खुलते ही बिस्तर में बैठ कर दोनों हथेलियों के दर्शन करें इसके अलावा हथेली के दर्शन करने से सौभाग्य बढ़ता है साथ ही सुख समृद्धि धन दौलत की प्राप्ति होती है वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि जिन व्यक्तियों की शादी में बाधा आती है उन्हें नींद खुलते ही हथेली के दर्शन करने चाहिए यह आपके भाग्य में सकारात्मक प्रभाव डालता है सकारात्मक ऊर्जा बरकरार रखने के लिए हथेली का दर्शन रोज करें।
हथेलियों के दर्शन है तीर्थ– हिंदी भाषा शास्त्र के अनुसार हथेलियों के आगे के भाग में लक्ष्मी और बीच के भाग में सरस्वती और सबसे नीचे भाग में गोविंदा का वास होता है इसके अलावा हिंदू धर्म शास्त्र में यह उल्लेख है कि हथेलियों में कुछ तीर्थ भी होता है हथेली के बाई ओर देव तीर्थ होता है।
रिंग फिंगर मूल भाग पित्र तीर्थ माना जाता है जबकि छोटी उंगली प्रजाति के तीर्थ माना जाता है साथ ही अंगूठे के हिस्से को ब्रह्म तीर्थ कहा गया है इसके साथ ही दाहिनी उंगली को अग्नि तीर्थ माना जाता है उंगलियों के के बीच जॉइंट ऋषि तीर्थ माना जाता है इसलिए इसका दर्शन करना आपके लिए शुभ होगा हथेली के दर्शन करते वक्त लक्ष्मी माता का नाम लेने से आपको धन की कभी भी कमी नहीं होगी।
Leave a Reply