नींबू मिर्च के टोटके का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है फिर भी समाज में नींबू और मिर्च का टोटका बहुत अपनाया जाता है बुरी नजर से बचने के लिए, धन की सुख शांति, अच्छा स्वास्थ और आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए इस टोटके को किया जाता है ज्यादातर लोग घर या ऑफिस के दुकान में बुरी नजर से बचने के लिए भी इस टोटके को करते है।
■धन की अधिष्ठात्री सभी को परम प्रिय मां लक्ष्मी के साथ ऐसा उल्लेख सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरिद्रा लक्ष्मी की ही नकारात्मक अस्तित्व है लक्ष्मी की समस्त नकारात्मक उनके व्यक्तित्व का ग्रे शेड दरिद्रा अलक्ष्मी के रूप में साकार होता है यह तो सभी जानते हैं कि दैविक शक्तियों की नकारात्मकता भी बिना कारण अस्तित्व नहीं पाती इसी तरह मां लक्ष्मी की दरिद्रा स्वरूप भी अकारण नहीं है इसका अस्तित्व लक्ष्मी की अनादर व अपमान के कारण होता है दरिद्र के प्रकोप से बचने के लिए नींबू मिर्ची का टोटका किया जाता है।
■दरिद्रा लक्ष्मी को तीखा और खट्टा भोजन प्रिय होता है मीठे से वे दूर भागती है और तीखे खट्टे भोजन की तलाश में हर जगह जाती है उसकी इसी पसंद को पूरा करने के लिए प्रतिष्ठानों के द्वारा नींबू मिर्ची लटकाकर रखा जाता है ताकि दरिद्र और लक्ष्मी की मनोकामना बाहर ही पूरी हो जाए और वह अंदर ना आ सके।
■एक व्यक्ति पूरा दिन काम करके मेहनत करता है लेकिन फिर भी उसका धंधा चल नहीं पाता तो ऐसे में शनिवार के दिन नींबू और मिर्ची को एक धागे से बांधकर अपने दुकान या धंधे वाले जगह में लगाएं इसके अलावा आप नीबू को चार टुकड़े काट लें फिर चारों को अलग-अलग दिशाओं में फेंके ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा गायब होती है और धन की प्राप्ति होगी
■कुल मिलाकर संपूर्ण मानव जाति धन वैभव और ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए उधर है ऐसे में लक्ष्मी क्रोध की भागी कौन बनना चाहेगा हालांकि यह आपके विश्वास पर निर्भर करता है कि आपका भरोसा इन बातों पर है या नहीं, लक्ष्मी माता के हर रूप को प्रसन्न करने के लिए नींबू मिर्च का इस्तेमाल करें।
Leave a Reply