बॉलीवुड में प्रकाश राज बहुत बड़ा नाम माना जाता है इन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ से लेकर हिंदी फिल्मों में बहुत काम किया है इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से आज कामयाबी की ऊंचाई पाई है और खुद को लोगों के सामने सिद्ध करके दिखाया है अक्सर ज्यादा फिल्मों में प्रकाश राज विलन का ही रोल करते हुए दिखाई पड़ते हैं इसी भूमिका के वजह से उन्हें एक विशेष पहचान मिली है इसके अलावा पब्लिक भी उनको इसी भूमिका में ज्यादा पसंद करती है।
ऐसे आए प्रकाश राज बॉलीवुड में
यदि आपको पता नहीं है तो हम आपको बता दें कि प्रकाश राज अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में थिएटर आर्टिस्ट के रूप में काम किया करते थे उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट से ही अपने कैरियर की शुरुआत की थी इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पकड़ जमा कर आगे बढ़े इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म वांटेड से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया वहीं से उन्हें बॉलीवुड की फिल्में भी ऑफर होने लगी बाद में उन्होंने सिंघम और हीरोपंती जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई।
प्रकाश राज ने इस अभिनेत्री से की थी पहली शादी।
फिल्म जगत में एक सफल नाम माने जाने वाले प्रकाश राज की पर्सनल लाइफ में अक्सर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं प्रकाश राज ने 1994 में तमिल की एक अभिनेत्री ललिता कुमारी से शादी की थी इस शादी में उन्हें के 3 बच्चे हुए जिसमें दो बेटियां और एक बेटा था जिसका नाम सिद्धू है इस शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन साल 2004 में प्रकाश राज के बेटे सिद्धू का आकस्मिक निधन हो गया अपने बेटे के निधन से प्रकाश राज को बहुत चोट पहुंचा और वहीं से उनकी पत्नी ललिता कुमारी के साथ उनके संबंध बिगड़ने लगे।
प्रकाश राज ने 12 साल छोटी लड़की से की दूसरी शादी
प्रकाश राज और उनकी पत्नी ललिता कुमारी के दूरियां धीरे-धीरे बढ़ती रही और अंत में 2009 में आकर उन दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया परंतु प्रकाश राज के जीवन में उससे पहले ही पोनी वर्मा नाम की एक लड़की आ चुकी थी 2009 में ललिता कुमारी के साथ तलाक के बाद उन्होंने 2010 में पोनी वर्मा से शादी कर ली रिपोर्ट की मानें तो पोनी वर्मा प्रकाश राज से तकरीबन 12 साल छोटी है आपको बता दें कि दूसरी शादी होने के बाद भी यह शादी बहुत ही धूमधाम से हुई शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम वेदांत है हालांकि अब प्रकाश राज और पोनी वर्मा एक साथ खुशी से अपनी जिंदगी बिता रहे हैं।
Leave a Reply