वैसे तो हिंदू धर्म के अनुसार कहते हैं कि शादी जन्मो जन्म का रिश्ता होता है लेकिन आजकल के लोग अपनी शादी को ठीक तरह से नहीं निभा पाते कई लोग अपनी शादी में आने वाले तनाव के कारण तलाक ले लेते हैं एक बार ठोकर खाने के बाद हर व्यक्ति को आगे बढ़ना जरूरी होता है ऐसे में बहुत से लोग दूसरी शादी भी कर लेते हैं हालांकि कुछ मामलों में किस्मत इतनी खराब हो जाती है कि दूसरी हो या तीसरी शादी नहीं टिक पाती और तलाक हो जाता है आज हम कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की है आइए जानते हैं कौन है वह अभिनेत्रीया।
बिंदिया गोस्वामी– बिंदिया गोस्वामी अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस मानी जाती है बहुत से हिट फिल्मों में इन्होंने बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है आपको बता दें कि बिंदिया गोस्वामी अब तक अपने जीवन में दो शादी कर चुकी है पहली शादी उन्होंने विनोद मेहरा के साथ की थी लेकिन 4 साल में ही इन शादी में तनाव के कारण उन्होंने तलाक ले लिया इसके बाद दूसरी शादी बिंदिया ने ज्योति प्रकाश दत्त से की थी ज्योति प्रकाश दत्त के साथ बिंदिया के 2 बेटियां हुए जिनका नाम उन्होंने रिद्धि सिद्धि रखा।
योगिता बाली– योगिता बाली 70 80 के दशक में बहुत ज्यादा सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती है आपको बता दें कि योगिता बाली ने अपने जीवन काल में दो शादी की है पहली शादी 1976 में किशोर कुमार के साथ हुई थी हालांकि इस शादी के 2 साल बाद ही उन दोनों का तलाक हो गया इसके बाद योगिता ने बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती से शादी की मिथुन से योगिता की शादी 1980 में हुई थी।
नीलिमा अजीम– पुराने जमाने की फेमस अभिनेत्रियों में से एक शाहिद कपूर की मम्मी नीलिमा अजीम तीन शादी कर चुकी है उन्होंने अपनी पहली शादी 1980 में अभिनेता पंकज कपूर के साथ की थी उसके बाद इन दोनों का 1984 में ही तलाक हो गया इसके बाद नीलिमा ने 1990 में राजेश खट्टर के साथ ब्याह रचाया हालांकि यह शादी 2001 में खत्म हो गई फिर साल 2004 में नीलिमा राज ने राजा अली खान के साथ शादी की लेकिन बाद में 2009 में इनका भी तलाक हो गया।
जेबा बख्तियार– जेबा मूल रूप से एक पाकिस्तानी फिल्म और टीवी की एक्ट्रेस है बॉलीवुड में इनका डैब्यू 1991 में हुआ था इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋषि कपूर कास्ट हुए आपको जानकार हैरानी होगी की जेबा ने एक या दो नहीं बल्कि पूरी चार शादियां की है इनकी शादी सबसे पहले अदनान सामी से हुई दूसरी शादी जावेद जाफरी और तीसरी शादी सलमान विलायानी से हुई और चौथी शादी सोहेल खान लिखारी से हुई इस तरह अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा जेबा बख्तियार ने ही शादी की है
Leave a Reply