रश्मि देसाई टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती है उन्होंने साल 2009 में आई सीरियल उत्तरण से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था यह सीरियल लगभग 5 सालों तक चला इसके बाद रश्मि देसाई को काफी पसंद किया गया और वह बहुत से सीरियल और शो में नजर आती रही फिर जब रश्मि देसाई बिग बॉस में आए तब उनकी लोकप्रियता रातों रात बढ़ गई और आज रश्मि देसाई के पास पहचान की कोई कमी नहीं है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रश्मि देसाई वेब सीरीज में भी नजर आने वाली है बात करें रश्मि देसाई के पर्सनल लाइफ की तो वह भी काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा है आइए जानते है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक टाइम में अपनी लव लाइफ के चलते रश्मि देसाई काफी सुर्खियों में बनी रहती थी हालांकि बिग बॉस के बाद उनका परिवार एक बार फिर से उनके साथ खड़ा हो गया 34 साल की रश्मि देसाई प्रोफेशनल लाइफ में तो काफी ऊंचाई पर पहुंच चुकी है लेकिन पर्सनल लाइफ में वे सफलता हासिल नहीं कर सकी रश्मि जिसके भी प्यार में पड़ी उनसे रश्मि का ब्रेकअप ही हो गया तो आइए जानते हैं रश्मि देसाई के लव लाइफ से जुड़ी कुछ दास्तान।
रश्मि और नंदीश संधू।
रश्मि देसाई और नंदीश संधू के अफेयर की बात हर किसी को पता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरियल उतरन में नंदीश रश्मि देसाई के को-स्टार थे और इसी दौरान इन दोनों को प्यार भी हुआ शो के खत्म हो जाने के बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और शादी कर ली लेकिन दोनों की बीच की अनबन की खबरें आती रही और एक समय ऐसा आया जब इन दोनों का तलाक हो गया।
हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्तो को बचाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन रिश्ता इतना खराब हो चुका था कि टूटने के कगार पर आ गया था तब दोनों ने नच बलिए में भाग भी लिया इसके बाद दोनों का रिश्ता पहले से बेहतर हुआ लेकिन आगे बढ़ने के लिए यह सुधार काफी नहीं था आखिरकार शादी के लगभग 4 साल बाद इन दोनों ने तलाक ले लिया।
रश्मि देसाई और लक्ष्य लालवानी।
नंदीश से ब्रेकअप के बाद टीवी एक्टर रक्ष लालवानी से रश्मि देसाई का नाम जुड़ने लगा जो कि उनसे उम्र में लगभग 10 साल छोटे थे एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों रिलेशनशिप में थे 2016 में रश्मि ने लक्ष्य को डेट करना शुरू किया दोनों टीवी सीरियल हमारी अधूरी कहानी के सेट में एक दूसरे से मिले थे दोनों एक-दूसरे को डेट तो कर रहे थे लेकिन इन दोनों का रिश्ता पब्लिक कभी भी नहीं हुआ और एक समय ऐसा आया जब इन दोनों का ब्रेकअप भी हो गया।
रश्मि देसाई और अरहान।
बिग बॉस थर्टीन में रश्मि देसाई और अरहान खान की जोड़ी काफी सुर्खियों में रही और रश्मि देसाई की शादी तक नौबत आ गई थी लेकिन बिग बॉस में इस प्रेम कहानी का अंत हो गया दरअसल सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर अरहान की पोल खोल दी थी जिसके वजह से रश्मि देसाई ने अरहान को उसी दिन छोड़ दिया और उनसे सारा नाता तोड़ दिया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान ने अरहान पर यह आरोप लगाया था कि वह रश्मि देसाई के अकाउंट से पैसा निकालते हैं।
Leave a Reply