सास-बहू के रिश्ते की हम हमेशा बात करते हैं आमतौर पर यही होता है कि सास बहू की आपस में नहीं बनती हालांकि इसके विपरीत जब बात दामाद और सास की आती है तो अक्सर यह सुना जाता है कि इनका रिश्ता बहुत अच्छा होता है अधिकतर सास और दामाद का रिश्ता अच्छा होता है दोनों एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं अगर सास या दामाद फ्रेंडली नेचर के होते हैं तो थोड़ा हंसी मजाक भी करते दिखाई दे देते हैं ऐसे में आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे दामादओ के नाम बताने जा रहे हैं जो कि अपने सास को अपनी मां समान मानते हैं आइए जानते हैं उन सितारों के नाम।
अजय देवगन और तनुजा- तनुजा 60-70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी है तनुजा की दो बेटियां हैं जिनका नाम काजोल और तनीषा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काजोल ने अजय देवगन से शादी की है इस हिसाब से अजय देवगन और तनुजा सास और दामाद हुए ये दोनों एक दूसरे को बहुत रिस्पेक्ट करते हैं इसके अलावा यह दोनों एक दूसरे से हंसी मजाक करते हुए भी नजर आते हैं।
जीनेट्टे डिसूजा और रितेश देशमुख- रितेश देशमुख बॉलीवुड का जाना माना नाम है उन्होंने जेनेलिया डिसूजा से शादी रचाई थी जेनेलिया की मम्मी का नाम है जीनेट्टे डिसूजा इसीलिए रिश्ते में जीनेट्टे और रितेश सास और दामाद लगेंगे जहां रितेश देशमुख का नेचर हंसी मजाक वाला है वही वह अपनी सांस से भी हंसी मजाक करते हुए नजर आते हैं और अपनी सास की रिस्पेक्ट भी करते हैं।
मुमताज और फरदीन खान- फरदीन खान बॉलीवुड मैं कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं हालांकि इनका फिल्मी कैरियर उतना खास नहीं रहा आज उनकी गिनती फ्लॉप अभिनेताओं में की जाती है यह फिल्मों से लगभग गायब भी हो चुके हैं पर इनकी वाइफ का नाम नताशा माधवानी है नताशा पुराने जमाने की फेमस एक्ट्रेस मुमताज की बेटी है इस लिहाज से फरदीन और मुमताज सास और दामाद लगेंगे यह दोनों एक दूसरे को बहुत रिस्पेक्ट करते हैं।
रणवीर सिंह और उजाला पदुकोण- रणबीर एक बिंदास टाइप के इंसान है वह हमेशा मस्ती मजाक करते हुए नजर आते हैं गौरतलब कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 2018 में शादी रचा ली थी दीपिका की मां का नाम उजाला पादुकोण है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणवीर सिंह और उजाला पादुकोण की बहुत बनती है और यह दोनों एक दूसरे की रिस्पेक्ट भी करते हैं।
अक्षय कुमार और डिंपल कपाड़िया- अक्षय कुमार बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है इन्होंने ट्विंकल खन्ना से शादी की थी ट्विंकल खन्ना की मां और डिंपल कपाड़िया है जो कि पहले ही बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री कही जाती है अक्षय कुमार और डिंपल कपाड़िया के बीच अक्सर हंसी-मजाक होते हुए देखा जाता है इसके अलावा अक्षय और डिंपल कपाड़िया अक्सर मीडिया के सामने आते रहते हैं और एक दूसरे की काफी रिस्पेक्ट भी करते हैं।
Leave a Reply