भारती सिंह थी अपनी मां बाप की अनचाही औलाद, फिर भी आज लाफ्टर क्वीन बनकर कर रही है सबका मनोरंजन

जैसा कि हम सभी जानते हैं पैंडेमिक के चलते पूरी दुनिया को बहुत लंबा समय अपने घर में रहकर ही बिताना पड़ा हालांकि स्टार्स अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए थे फैंस भी अपने स्टार्स के बारे में रोचक कहानियां जानने की दिलचस्पी दिखाते रहे हैं हालांकि कॉमेडियन भारती ने एक साइट में अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ कहानी फैंस को बताई है जहां स्टैंडअप कॉमेडी में काफी समय तक सिर्फ पुरुषों का दबदबा रहा वहीं भारती ने अपने कॉमेडी के दम पर पुरुषों के बीच भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है हालाकि उनका बचपन बहुत ही मुश्किल हालात में बीता था भारती सिंह ने अपने जीवन से जुड़ी बहुत सी दिलचस्प बातें बताइए आइए जानते हैं क्या कहा भारती ने।

माता-पिता नहीं चाहते थे भारती को जन्म देना।
भारती ने बताया कि उनका बचपन काफ़ी कठिनाइयों से गुजरा है यहां तक कि उनके माता-पिता उन्हें जन्म भी नहीं देना चाहते थे भारती ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि हां यह बात एक दम सच है मेरे घरवाले मेरा जन्म नहीं चाहते थे दरअसल उन दिनों यह स्लोगन काफी फेमस हुआ करता था कि बच्चे दो ही अच्छे क्योंकि आबादी बढ़ती ही जा रही थी तो लोगों का यह कहना था कि बच्चे दो ही करना चाहिए उस वक्त मेरे घर में मेरा भाई और मेरी बहन पैदा हो चुके थे और मेरे मां-बाप अपनी तीसरी बेटी को जन्म नहीं देना चाहते थे।

भारती ने आगे बताया कि मेरे मां-बाप ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे कि प्रिकॉशन लेने के बारे में जान सके ऐसे में मैं अनचाहा बच्चा हो गई मेरे मां को दूसरे या तीसरे महीने तक पता चला कि वह पेट से है उस वक्त अबॉर्शन के लिए बिल्कुल भी समय नहीं था जिस कारण से उन्हें तीसरा बच्चा करना पड़ा डॉक्टर ने भी उन्हें यही सलाह दी कि उन्हें यह बच्चा करना चाहिए क्योंकि अब अबॉर्शन का कोई रास्ता नहीं है।

बहुत गरीबी में गुजरा है भारती का बचपन।
लाफ्टर क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह आगे कहती है कि मुझे इस दुनिया में आना था और लोगों को हंसाना था उनकी मां हमेशा कहती थी कि तुझे इस जीवन में लाने का कोई भी मकसद नहीं था पहले से बेटा बेटी दोनों ही थे फिर भी तू आ गई उस वक्त उनकी मां भी यह बात नहीं जानती थी कि भारती सिंह आकर इतनी सक्सेसफुल हो जाएगी।

भारती आगे कहती है कि बचपन से ही मेरा वेट ज्यादा था इस बात को लेकर लोग मुझे अक्सर चीढ़ाया भी करते थे लॉकडाउन में लोगों ने उन्हें काफी सलाह भी दी कि अब तो वजन कम कर लो इस पर भारती का कहना था कि वह बचपन से ऐसी ही है और खुद को संभाल रही है भारती का बचपन बहुत गरीबी में बीता उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि उनकी मां दूसरों के घर में खाना बनाने जाया करती थी उस वक्त मैं उनके साथ ही जाती थी और उनका काम में हाथ भी बटाती थी।

हालाकी कॉमेडी क्वीन भारती का बचपना काफी गरीबी में गुजरा लेकिन अब भारती के पास किसी भी चीज की कमी नहीं है ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में भारती को जाना जाता है भारती के पास आज करोड़ों की संपत्ति हो चुकी है उन्होंने 3 दिसंबर 2017 को हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी और अब उनका एक बच्चा भी होने वाला है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*