तारक मेहता का उल्टा चश्मा तो आप सभी ने देखा होगा यह टीवी का सबसे फेमस शो कहा जाता है इस शो के हिट होने में बागा का किरदार निभाने वाले तनमय वेकारिया का भी अच्छा-खासा हाथ रहा है एक समय ऐसा था जब वह बैंक में महज ₹4000 की नौकरी में गुजारा करते थे लेकिन आज के समय में उनके पास करोड़ों की संपत्ति मौजूद है उनकी यह कामयाबी तो आप सभी जानते होंगे लेकिन क्या आप तन्मय कि इस कामयाबी के पीछे की मेहनत जानते हैं अगर नहीं तो आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको तन्मय की कामयाबी के पीछे की पूरी दास्तान बचाने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
15 साल तक किया गुजराती थिएटर में काम।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल चंपकलाल गड़ा की दुकान में काम करने वाले बागा को तो दर्शक बहुत पसंद करते हैं बागा का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम तन्मय वेकारिया है जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से इस शो में लोगों का काफी मनोरंजन किया है तन्मय गुजरात के रहने वाले हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके पिता अरविंद वेकारिया भी एक अभिनेता रह चुके हैं और कई गुजराती ड्रामा में भी नजर आ चुके हैं तन्मय ने भी लगभग 15 साल तक गुजराती थिएटर में काम किया है उसके बाद जाकर उन्हें टीवी इंडस्ट्री में मौका मिल पाया।
बड़ी मुश्किल से मिल पाया था बागा का किरदार।
तन्मय तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत करते ही फैंस के दिलों में राज करने लगे इनकी पापुलैरिटी एकाएक बढ़ती चली गई लेकिन यह सब पाने के लिए तन्मय को काफी संघर्ष और मुश्किलों का सामना करना पड़ा यही मुश्किल तनमय वेकारिया ने अपनी जुबानी बताई है आज तन्मय शो में जिस बागा का रोल कर रहे हैं यह शो इन्हें इतनी आसानी से नहीं मिल पाया बल्कि इसके लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े इससे पहले वह शो में चार और किरदार प्ले कर चुके हैं।
जिसमें ऑटो ड्राइवर, टैक्सी ड्राइवर, इंस्पेक्टर, और टप्पू लाल यानी कि जेठालाल के बेटे के स्कूल टीचर का रोल शामिल है इसके बाद 2010 में तन्मय को बागा का रोल ऑफर हुआ और तब से आज तक इस रोल को निभा रहे हैं और पेंट इन्हें देखना काफी पसंद भी कर रहे हैं।
तन्मय कर चुके हैं बैंक में नौकरी।
तनमय वेकारिया की लाइफ के बारे में बात की जाए तो वह पहले बैंक में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पोस्ट में काम करते रहे हैं जहां उन्हें सिर्फ ₹4000 महीना दिया जाता था लेकिन तन्मय के पिता एक एक्टर थे इसीलिए तन्मय भी एक्टिंग की दुनिया में शौक रखते थे यही कारण है कि उन्होंने अपना कैरियर एक्टिंग में बनाना चाहा और आज तन्मय के पास पैसे और शोहरत दोनों की कमी नहीं है।
Leave a Reply