हाल में ही समांथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा सिनेमाघर में रिलीज हुई है रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस कर रही है फिल्म के साथ-साथ समानता के बीमारियों की चर्चा भी चल रही है उनके फैंस लगातार उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं अब सोशल मीडिया पर एक खबर निकल कर सामने आई है जिसमें समांथा के एक्स पति नागा चैतन्य ने उनके बीमारी के बारे में पता लगने के बाद उनसे मिलने का प्लान बनाया है
एक बार फिर करेंगे साथ काम
समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की जोड़ी साउथ इंडस्ट्री की सुपर हॉट जोड़ी मानी जाती है इन दोनों जोड़ियों ने कई बड़े हिट फिल्में साथ में की है जबसे इन दोनों के तलाक के बारे में खबर आई है लोगों का दिल टूट चुका है लेकिन खबर आई है कि तलाक के 1 साल बाद फिर से नागा चेतन और समानता साथ दिखाई देने वाले हैं एक रिपोर्ट के अनुसार तलाक के बाद भी और समांथा और नागा एक दूसरे से प्रोफेशनल संबंध रखते हैं
कहा जा रहा है कि दोनों एक बार फिर से कैमरे के सामने रोमांस करते नजर आ सकते हैं इन जोड़ियों ने एक साथ फिल्म ओ बेबी मछली और यह माया खेसारी जैसे साथ में हिट फिल्में करी है जब समांथा कॉफी विद करण के शो पर पहुंची थी तो उन्होंने नागा को लेकर अपनी फीलिंग भी बताई थी उन्होंने कहा कि अब नागा के लिए पहले जैसा कुछ भी फील नहीं करती अगर भविष्य में काम करने का मौका मिलेगा तो वह उनके साथ काम जरूर
Leave a Reply