क्या बंद होने वाला है कौन बनेगा करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने लिखा – अलविदा कहना थोड़ा अजीब

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति शुरुआत से ही चर्चा में रहा है इस शो को लंबे समय से अमिताभ बच्चन पोस्ट कर रहे हैं तीसरे से जान को छोड़कर जिसके सभी सीजन को अमिताभ बच्चन नहीं होस्ट किया है केबीसी 13 के सक्सेस होने के बाद इसके 14 में से जन को 7 अगस्त 2022 को शुरू किया गया था जो काफी सक्सेस हो रहा अब यह तो जल्दी खत्म होने की कगार पर आ चुका है जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने भावुक  करने वाला पोस्ट लिखा है

अमिताभ बच्चन ने लिखा भावुक पोस्ट

इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन लिखा केबीसी खत्म हो रहा है और शो वापसी की भावना ला रहा है  ग्रुप कास्ट को रूटीन की कमी खलने शुरू हो गई है और अलविदा वाली भावना आने लगी है लेकिन उम्मीद है कि हम जल्दी फिर से साथ होंगे शो के आखिरी एपिसोड में सेलिब्रिटीज पहुंचते हैं जो देश के लिए आकर्षक और कमांड योगदान देते हैं

इसके बाद अमिताभ ने अपने पोस्ट में आगे लिखा काम के प्रति उनका समर्पण उनका अनुशासन और जो काम ने सौंपा गया है उसमें कभी न टूटने वाला विश्वास और भरोसा शामिल है कौन बनेगा करोड़पति सभी के लिए सीख है यह मेरे लिए भी सीखें इससे छुटकारा पाना भी से मुझे ही खास दे रहा है अलविदा कहना थोड़ा मुश्किल हो रहा है

क्या 15 सीजन भी होस्ट करेंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन किस पोस्ट पर लोग अलग-अलग तरह से  प्रतिक्रिया दे रहे हैं अमिताभ बच्चन जिस तरह से पोस्ट लिखा है उसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अगली बार केबीसी के होस्ट के तौर पर दिखाई देंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*