आखिर क्यों हर साल बनाकर बारिश में तोड़ दिया जाता है कंबोडिया का ये पुल ? सच्चाई जानकर यकीन नहीं होगा

कंबोडिया के में  मेकोंग  नदी पर एक ऐसा पुल है जो अपनी संरचना के लिए पूरी दुनिया में जाना माना जाता है इस अनोखे पुल को हर साल गर्मी के मौसम में तैयार किया जाता है और बारिश शुरू होने से पहले ही तोड़ दिया जाता है यह पुल कामपोंग चाम और कोह पेन  को एक दूसरे से जोड़ता है कंबोडिया के इस खास पुलबांसों से तैयार  किया जाता है इसमें सैकड़ों की संख्या में बांस लगे होते हैं इस पुल की लंबाई 3300  फुट है

हर साल मई से नवंबर के बीच बारिश के मौसम में स्कूल में लगे बांस को खोल कर रख लिया जाता है फिर इसका इस्तेमाल अगले साल गर्मियों में फिर से पुल बनाने के लिए किया जाता है गर्मियों में बांस का पुल बनाने और बारिश में पुल को हटाने की यह परंपरा काफी पुरानी है सिर्फ कंबोडिया सिविल वार के दौरान इस पुल को बंद किया गया था

इस पुल पर से लोग पैदल  कार ट्रक लेकर भी गुजरते हैं इस पुल को पार करने के लिए स्थानीय लोगों को ₹100 प्रति व्यक्ति रियाल शुल्क देना होता है हालांकि विदेशी से पर्यटक से इसके लिए 40 गुना अधिक शुल्क वसूला जाता है

पुल को बनाने और खोलने की परंपरा कब तक चलती रहेगी क्योंकि सरकार ने इस पुल के पास सीमेंट का पुल बना दिया है इसे लोगों में डर आ चुका है कि जल्द ही इस पुल की परंपरा खत्म हो जाएगी यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों ने भी कहा कि पहले की तुलना में यह पुस्तक संकरा  चुका है और सिर्फ पैदल यात्री ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*