VLOGER बने युजवेंद्र चहल कैमरे पर दिखाया टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम से लेकर डिनर हॉल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को रायपुर में स्थित मैदान पर दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा यह मैच रायपुर के शहीद हुए नयन स्टेडियम में होगा रायपुर में यह पहला इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है इससे पहले यहां आईपीएल और भी कई छोटे लीग आयोजित कराए जा चुके हैं

इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कैमरे पर  रायपुर स्टेडियम का नजारा दिखाया बल्कि खिलाड़ियों को के ड्रेसिंग रूम से लेकर डिनर हॉल का भी दर्शन कराया है

21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम पर पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा यह न्यूजीलैंड और भारत के सीरीज का दूसरा वनडे मैच है इस मैदान की पिच किस प्रकार है और भी बहुत सारी बातें का सवाल जवाब देते हुए विजेंद्र चहल दिखाई दे रहे हैं उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से लोगों को भारतीय ड्रेसिंग रूम के साथ डिनर में दिए जाने वाले मीनू का भी नजारा दिखाया है

इस वीडियो को बीसीसीआई के हैंडल पर शेयर किया इस वीडियो में यूज़वेंद्र चहल खिलाड़ियों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं वह ईशान किशन से बातचीत कर दे कहते हैं कि तुम्हारे शतक के पीछे किसका योगदान था इसी बीच पीछे से रोहित शर्मा पीछे से  गुजरते हैं और चहल से कहते है  कि अच्छा फ्यूचर है तेरा

इसके बाद चहल कैमरे मैन के साथ फूड कॉर्नर की तरफ निकल जाते हैं फूड कार्नर में चावल खाने के मेनू आइटम को दिखाते हैं जिसमें दाल चावल चाइनीस पास्ता पनीर और अन्य वेज आइटम शामिल किए गए हैं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*