ऑस्कर के नॉमिनेशन लिस्ट में पहुंची ये 3 भारतीय फिल्में, जानिए किसे मिलेगा ऑस्कर अवॉर्ड

ऑस्कर अवार्ड 2023 की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई है इस लिस्ट में फिल्मकार एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर ने नाटू नाटू गीत के साथ  में ऑस्कर में नॉमिनेशन हासिल करके इतिहास रच दिया है इसके अलावा भारत के डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीद्स और एलीफेंट द एलीफेंट व्हिस्पर्स निधि ने नामांकन हासिल करने में सफलता हासिल की है इसी के साथ ऑस्कर की दौड़ में इस बार 3 भारतीय फिल्में शामिल है जिसके नाम हम आपको बताने वाले हैं

नाटू नाटू गाने से बड़ी उम्मीद

गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीत चुकी नाटू नाटू सॉन्ग को टेल इट लाइक अ वुमन होल्ड माय हैंड लिफ्ट में अप और दिस इज अ लाइफ के साथ नॉमिनेशन मिला है नाथू नाथू गाने में साउथ के सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर ने डांस किया है इस गाने को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बड़ी उपलब्धि मिल चुकी है इस गाने ने इस महीने की शुरुआत में ग्लोबल गोल्डन ग्लोबल क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता था

ऑल दैट ब्रीद्स से बड़ी उम्मीदें

भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीद्स ने अंतिम नामांकन सूची पर जगह बना ली है शौनक सेन द्वारा निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर सैनी के लिए ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लड सेट फायर ऑफ लव हाउस मेड ऑफ़ स्प्लिंटर्स नानी के  साथ नॉमिनेशन मिला है फिल्म की बात की जाए तो यह दिल्ली में बनी फीचर फिल्म दो भाइयों मोहम्मद सऊद और नदीम शाह जहां पर आधारित है जिन्होंने घायल पक्षियों और विशेष रूप से काली चीलों को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है

तमिल डॉक्यूमेंट्री भी हुई शामिल

तमिल डॉक्युमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्पर्स ने भी नामांकन में जगह बनाई है कार्तिकी गुण 40 द्वारा निर्देशित इस मेल को अन्य फिल्म हाल आउट हाउ डू यू मेजरमेंट ईयर डर था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द रेट के साथ शामिल किया गया है इससे पहले भी भारत की शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म इस्माइल पिंकी और पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस ने ऑस्कर अवार्ड जीता है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*