क्या कोई छोटा बच्चा लाखों रुपए महीना कमा सकता है. यह सुनकर आपको भी थोड़ा अटपटा लग रहा होगा. लेकिन यह बिल्कुल सच है. भारत का 6 साल का बच्चा सोशल मीडिया से लाखों की कमाई कर रहा है. हम बात कर रहे हैं केरल के कोच्चि के रहने वाले निहाल राज की.
निहाल राज के पास खाना बनाने का हुनर है और वह अपने टैलेंट के दम पर ही लाखों की कमाई कर रहे हैं. निहाल सोशल मीडिया पर खाना बनाने की वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. लेकिन उनकी सफलता में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ है. निहाल एक दिन अपनी मम्मी की किचन में हेल्प कर रहे थे. तभी उनके पिता ने उनकी वीडियो बना ली और फेसबुक पर पोस्ट कर दी.
जब लोगों ने इस वीडियो की सराहना करना शुरू किया तो उनके पिता ने यूट्यूब चैनल किचाट्यूब बनाने का निर्णय किया, जिस पर वह निहाल के कुकिंग वीडियो अपलोड करने लगे. यह चैनल 2015 में लॉन्च हुआ था. निहाल की रेसिपीज को लोग बहुत पसंद करते हैं.
निहाल को अमेरिकन शो एलेन डी जेनरेस शो में पुटटु नामक एक रेसिपी के लिए अवार्ड भी दिया गया था. निहाल को फेसबुक से उनकी रेसिपी मिकी माउस मैंगो रेसिपी से काफी पॉपुलैरिटी मिली जिसके बाद वह लाइव शो करने लगे. किचाट्यूब आज जाना-माना यूट्यूब चैनल बन चुका है. निहाल संजीव कपूर, कुणाल कपूर जैसे बड़े शेफ से मिल चुके हैं.
Leave a Reply