दुनिया में कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिन पर यकीन नहीं होता है. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक गाय ने दो मुंह, दो कान और चार आंख वाले बछड़े को जन्म दिया है. इस बछड़े को देखकर हर कोई हैरान है. बछड़े को देखने के लिए गांव में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
लोग इसे ईश्वर का चमत्कार कह रहे हैं. बछड़ा 36 घंटे बाद भी जीवित है. बता दें कि चंदौली जिले के नियमताबाद ब्लॉक के बरहुली गांव के अरविंद यादव के यहां गाय ने सुबह लगभग 10 बजे बछड़े को जन्म दिया. पूरा परिवार फ़िलहाल इस बछड़े की सेवा में जुटा हुआ है. अरविंद ने बछड़े को तबेले की जगह अपने घर में ही रखा है.
बछड़े के दो मुंह दो कान और चार आंखें हैं, जिसे देखने को लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. लोग उस बछड़े के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.
विज्ञान के मुताबिक, जब भ्रूण विकास के दौरान अतिरिक्त कोशिकाओं का विकास हो जाता है तो इस तरह के बच्चों का जन्म होता है. मनुष्य और जानवरों में कभी-कभार बार ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती हैं.
Leave a Reply