राजस्थान के तारापुर गांव में 2 दिन पहले एक अजीबोगरीब शादी हुई, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह गया. वरमाला के बाद दूल्हा भाग गया और उसने दूसरी शादी कर ली. जिस लड़की को दूल्हे ने वरमाला पहनाई थी, उसकी होने वाली भाभी से उसने शादी रचा ली.
3 जुलाई को दूल्हे ने दुल्हन को वरमाला पहनाई. इसके बाद दूल्हे और उसके परिवार वालों ने दुल्हन के परिजनों के सामने सवा लाख रुपए और बाइक देने की मांग रख दी. लेकिन दुल्हन के पिता ने मना कर दिया. दुल्हन मंडप में बैठी इंतजार करती रही. लेकिन दूल्हा टॉयलेट के बहाने वहां से भाग खड़ा हुआ, जिसके बाद बारात लौट गई.
दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे के खिलाफ और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन 5 जुलाई को पता चला कि दूल्हे ने दुल्हन की होने वाली भाभी कंचन नाम की लड़की से शादी कर ली, जिसकी शादी दुल्हन के भाई से होने वाली थी. पुलिस दुल्हन सुभिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
Leave a Reply