महिलाएं तेजी से सफलता हासिल कर रही हैं. वह पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. आज हम आपको तेलंगाना की एक महिला ऑफिसर की कहानी बता रहे हैं जो केवल 22 साल की उम्र में ही आईएएस अधिकारी बन गई. स्मिता सभरवाल 2001 बैच की भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं, जो पीपल्स ऑफिसर के नाम से भी मशहूर हैं.
स्मिता का जन्म 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल में हुआ. लेकिन उनके पिता कर्नल प्रणब दास सेना में अधिकारी थे, जिस वजह से उनकी शिक्षा देश के विभिन्न भागों में हुई. अब उनके पिता सेवानिवृत्त हो चुके हैं. स्मिता ने सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
स्मिता ने बेहद कम उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. स्मिता को पहली पोस्टिंग मदनपल्ली, चित्तूर के उप कलेक्टर के रूप में मिली थी. बाद में उन्होंने ग्रामीण विकास क्षेत्र में बतौर परियोजना निदेशक, डीआरडीए में कार्य किया. जब वह वारंगल में नगर निगम आयुक्त के रूप में कार्यरत थीं तो उन्होंने फंड योर सिटी नामक एक योजना शुरू की.
बाद में उन्होंने वाणिज्य कर विशाखापट्टनम में बतौर उपयुक्त पद संभाला. 2011 में स्मिता ने जिला कलेक्टर के रूप में करीमनगर जिले में पदभार संभाला. स्मिता सभरवाल को 2013 में भारतीय एक्सप्रेस देवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें सर्वश्रेष्ठ जिले के लिए मुख्यमंत्री का पुरस्कार से भी नवाजा गया.
Leave a Reply