भिखारी राजा बन जाए और राजा रंक बन जाए, यह कोई नहीं जानता. ऐसी ही कहानी हिमाचल प्रदेश के एक पुलिस कॉन्स्टेबल की है, जो पल भर में करोड़पति बन गए. जिला बिलासपुर के घुमरावी में तैनात पुलिस कांस्टेबल सुनील के क्रिकेट खेलने के शौक ने उन्हें करोड़पति बना दिया. वह 2016 में पुलिस में भर्ती हुए थे. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी. इसी वजह से वह फेंटेसी एप पर अपनी टीम बनाया करते थे.
लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि 1 दिन उनका यह शौक उनके लिए वरदान साबित होगा और वह करोड़पति बन जाएंगे. भारत-श्रीलंका के बीच शुक्रवार को हुए मैच के दौरान सुनील ने फेंटेसी टीम बनाई थी जिसमें उन्होंने एक करोड़ 15 लाख रुपए का इनाम जीता. पहला इनाम एक करोड़ का था.
लेकिन सुनील ने अपनी एक टीम बनाकर दो लीग को ज्वाइन किया था जिस वजह से उन्हें एक करोड़ 15 लाख रुपए मिले. वह पूरा मैच तो नहीं देख पाए. लेकिन अपने मोबाइल पर लगातार अपडेट लेते रहे. 4 घंटे में ही उनकी किस्मत बदल गई और वह करोड़पति बन गए.
सुनील की 2019 में शादी हुई थी. उनका एक बच्चा है, जो 2 महीने का है. सुनील के पिता खेती-बाड़ी करते थे. जबकि उनके भाई गांव में एक छोटी सी दुकान चलाते थे. सुनील ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से फेंटेसी लीग लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें इनाम जीतने का अभी तक मौका नहीं मिला. शुक्रवार को हुए मैच में उन्होंने ₹49 और ₹35 लगाकर टीम बनाई थी.
Leave a Reply