जानिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को अब तक मिली कितनी इनामी राशि

7 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर का थ्रो फेंका. नीरज चोपड़ा ओलंपिक में व्यक्तिगत तौर पर गोल्ड जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में व्यक्तिगत तौर पर गोल्ड जीता था. नीरज चोपड़ा ने जैसे ही गोल्ड जीता, उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलने लगी. इसके बाद उनके लिए विभिन्न पुरस्कार और नगद पुरस्कार की घोषणा की गई. अब तक उन्हें कितनी इनामी राशि मिल चुकी है. आइए जानते हैं

नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये इनामी राशि देने की घोषणा की है. साथ ही उन्हें ए श्रेणी की नौकरी भी दी गई है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें 2 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

नीरज चोपड़ा को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने एक करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की.

बीसीसीआई भी नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपये इनामी राशि देने की घोषणा कर चुकी है. वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें 1 करोड़ रुपये इनाम देने की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने तो उन्हें 1 साल तक असीमित मुक्त हवाई यात्रा की पेशकश की है.

नीरज चोपड़ा को मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक एसयूवी XUV700 देने का वादा किया है.

वही रियल्टी फर्म एलन ग्रुप के चेयरमैन राकेश कपूर ने उन्हें ₹25 लाख देने की घोषणा की है.

बायजूज ने भी नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रूपए इनामी राशि देने की ऐलान किया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*