फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों के लिए शादी करना और तलाक लेना जैसे आम बात हो गई है. फिल्मी दुनिया में जितनी जल्दी सितारों का रिश्ता जुड़ता है, इतनी जल्दी ही टूट भी जाता है. बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने पहले पति को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली. यह लिस्ट बहुत लंबी है.
डिंपी गांगुली
डिंपी गांगुली ने एक रियलिटी शो में राहुल महाजन से शादी की थी. दोनों की शादी पांच साल में ही टूट गई. 2015 में डिंपी ने राहुल से तलाक लेकर रोहित रॉय से शादी कर ली.
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह की पहली शादी ब्रेड लिस्टमैन से हुई थी. लेकिन कुछ ही सालों में दोनों का रिश्ता टूट गया. तलाक के बाद कश्मीरा ने मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ घर बसा लिया.
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत के साथ कुशाल जिंदगी जी रही है. हालांकि इससे पहले उनकी शादी किसी और से हुई थी, जो ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाई थी.
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी. शादी के 9 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी कर ली. श्वेता तिवारी की दूसरी शादी भी कुछ ही सालों में टूट गई.
दीपशिखा नागपाल
दीपशिखा नागपाल की पहली शादी अभिनेता जीत उपेंद्र से हुई थी, जो 2007 में टूट गई. इसके बाद दीपशिखा ने 2012 में दूसरी शादी कर ली.
Leave a Reply