हर पिता अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है और चाहता है कि वह खूब बुलंदिया छुए. ऐसी ही कहानी है भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात कमलेश कुमार की जिनकी बेटी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में शामिल होने हो गई. कमलेश कुमार की बेटी का नाम दीक्षा है. जब उनकी बेटी अफसर बनी तो पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.
बेटी को वर्दी में देखकर पिता ने उसे सैल्यूट किया. आईटीबीपी ने सोशल मीडिया पर पिता और बेटी के खास पल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने दिल को छू लेने वाली तस्वीर में अधिकारी बेटी को किया सलाम ….
यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर भी खुशी झलक उठी. दीक्षा के पिता के चेहरे की मुस्कुराहट सब बयां कर रही थी. दीक्षा शुरुआत से ही फील्ड जॉब करना चाहती थी. इसी वजह से उन्होंने आईटीबीपी का चुनाव किया. 2018 में दीक्षा ने संघ लोक सेवा आयोग की सेंट्रल आर्म्ड पुलिस बल की परीक्षा दी.
2019 में परीक्षा का परिणाम आ गया. इसके बाद 2020 में उन्होंने मसूरी में ट्रेनिंग शुरू कर दी. दीक्षा की सफलता से उनके परिवार वाले बहुत खुश हैं. दीक्षा की मां उषा रानी एक गृहिणी हैं. जबकि उनके छोटे भाई निखिल कुमार बेंगलुरु में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करते हैं.
Leave a Reply