फिल्मों से दूर रहकर भी खूब कमाई करती हैं शमिता शेट्टी, जानिए क्या करती हैं काम

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. उन्होंने अपने जीजा राज कुंद्रा के समर्थन में एक पोस्ट किया, जिसके बाद से ही वह लोगों के निशाने पर आ गई. सोशल मीडिया पर जमकर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं.

जब से राज कुंद्रा के ऊपर अश्लील फिल्में बनाने और उसे अपने ऐप पर रिलीज करने के आरोप लगे हैं, तब से हर कोई यह सवाल पूछ रहा है कि शमिता शेट्टी फिल्मों से दूर रहकर कैसे कमाई करती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शमिता शेट्टी कैसे कमाई करती हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है.

बता दें कि शमिता शेट्टी एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. वह कई ब्रांड के साथ भी जुड़ी हुई हैं. भले ही वह काफी समय से फिल्मों से दूर हो, लेकिन उनकी लाखों में कमाई होती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी की नेटवर्थ 1 से 5 मिलियन डॉलर बताई जाती है.

ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने वाली हैं, जिसके लिए भी वह मोटी रकम वसूलने वाली हैं. बिग बॉस ओटीटी में जब उनसे राज कुंद्रा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इस विवाद से पहले ही कांट्रैक्ट साइन कर चुकी थीं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*