अनिल अंबानी की पत्नी टीना ने शादी से पहले किया था इन फिल्मों में काम

अनिल अंबानी देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं. अनिल अंबानी ने बॉलीवुड अभिनेत्री टीना मुनीम से शादी की. शादी से पहले टीना अंबानी ने लगभग 13 साल तक फिल्मों में काम किया था. उनका नाम सुपरस्टार राजेश खन्ना और अभिनेता संजय दत्त के साथ भी जुड़ा. आज हम आपको टीना अंबानी के करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

इस लिस्ट में देश प्रदेश (1978), बातों बातों में (1979), कर्ज (1980), हरजाई (1981), कातिलों के कातिल (1981), रॉकी (1981), राजपूत (1983), ये वादा रहा (1982), वांटेड डेड और अलाइव (1984) और आखिर क्या (1985) जैसी फिल्में शामिल है.

टीना अंबानी ने फिल्म देश परदेश में देवानंद के साथ काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक शर्मीली लड़की का किरदार निभाया था और सबका दिल जीत लिया था. टीना अंबानी की फिल्म रॉकी भी बहुत सफल रही थी. इस फिल्म में संजय दत्त उनके ऑपोजिट मुख्य भूमिका में थे.

यह संजय दत्त की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म के दौरान ही टीना और संजय दत्त की प्रेम कहानी की चर्चाएं शुरू हो गई थी. दोनों की जोड़ी भी लोगों को बहुत पसंद आई थी. टीना ने ऋषि कपूर के साथ भी एक फिल्म की थी जो 1982 में रिलीज हुई थी. रमेश बहाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम ये वादा रहा था. इस फिल्म को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*