आज तक शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रेमिका ने नहीं की शादी, विक्रम ने खून से भरी थी उनकी मांग

आपने कई प्रेम कहानियां सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर आपका दिल भी भर आएगा. आपने 12 अगस्त 2021 को रिलीज हुई फिल्म शेरशाह देख ली होगी. यह फिल्म सेना के एक शहीद जवान की जिंदगी से प्रेरित है जिसने कारगिल युद्ध के दौरान अपने देश के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए.

दरअसल, यह कहानी 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए जवान विक्रम बत्रा की है. विक्रम बत्रा को प्वाइंट 5140 को दुश्मनों के कब्जे से मुक्त कराने का आदेश दिया गया था. वह अपनी बटालियन के साथ प्वाइंट 5140 पर पहुंच गए. लेकिन दुश्मनों ने उनकी बटालियन पर हमला कर दिया और वह इस हमले में शहीद हो गए.

बता दें कि फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है. इस फिल्म में विक्रम बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा का भी जिक्र किया गया है. डिंपल और कैप्टन विक्रम बत्रा की मुलाकात 1995 में हुई थी. दोनों पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से M.A. की पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान विक्रम का चयन आर्मी में हो गया और वह पढ़ाई बीच में छोड़ कर चले गए.

डिंपल ने विक्रम के जाने के बाद अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी. एक इंटरव्यू में डिंपल ने बताया था कि विक्रम बत्रा से वह बहुत प्यार करती थी. दोनों एक बार स्वर्ण मंदिर घूमने गए थे. तभी डिंपल ने विक्रम से पूछा कि वह कब शादी कर रहे हैं. तब विक्रम ने अपना अंगूठा काटकर उनकी मांग भर दी थी. कैप्टन विक्रम बत्रा के कारगिल युद्ध में शहीद होने के बाद उनकी प्रेमिका डिंपल ने आज तक शादी नहीं की है. फिल्म में अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने डिंपल चीमा का किरदार निभाया है. इस फिल्म को दर्शक बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*