गया था ट्रक में हवा भरवाने और एक गलती की वजह से करोड़पति बन गया ये लड़का

कब आदमी की किस्मत चमक जाए, यह तो भगवान ही जानते हैं. अगर कोई शख्स रातों-रात अमीर बन जाएं तो यह चमत्कार ही होगा. ऐसा ही किस्सा अमेरिका से सामने आया है. एक लड़का एक छोटी-सी गलती की वजह से करोड़पति बन गया. उसे 1-2 करोड़ नहीं बल्कि 15 करोड़ की लॉटरी लगी.

मिशिगन का रहने वाला एक शख्स अपनी पत्नी के साथ ट्रक में हवा भरवाने के लिए मिशिगन के ईस्ट पॉइंट में एक पेट्रोल पम्प पर गया. जब वह एयर मशीन में पैसे डालने के लिए क्लर्क के पास गया तो उसने क्लर्क से $10 लकी 7 स्क्रैच-ऑफ टिकट भी मांगा.

क्लर्क ने गलती से उसे $10 की जगह $20 वाला लॉटरी का टिकट दे दिया. इस बारे में जब क्लर्क को पता चला तो उन्होंने उस शख्स से लॉटरी का टिकट वापस करने को कहा. लेकिन उसने मना कर दिया और टिकट अपने पास ही रख लिया. शख्स ने बताया कि क्लर्क ने गलती से उसे $20 का टिकट दे दिया था और उसने वो नहीं लौटाया.

जब कुछ समय बाद लॉटरी का परिणाम घोषित हुआ तो उस ड्राइवर की किस्मत चमक चुकी थी. उसे 15 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी थी. ड्राइवर क्लर्क की गलती की वजह से रातों-रात करोड़पति बन गया. अब उसका घर खरीदने का भी पूरा हो जाएगा, जिसे वह काफी समय से देख रहा था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*