आपने अक्सर यही खबरें सुनी होंगी की देवरानी और जेठानी में झगड़ा हो गया. लेकिन देवरानी और जेठानी की यह कहानी बिल्कुल अलग है. यूपी के बलिया जिले से यह मामला सामने आया है. देवरानी-जेठानी ने एक साथ यूपीएससी परीक्षा पास की.
2018 की यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद जेठानी शालिनी श्रीवास्तव का चयन प्रिंसिपल के पद पर हुआ. जबकि देवरानी नमिता शरण का चयन पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हुआ. इन दोनों की सफलता से परिवार वाले ही नहीं गांव वाले भी बहुत खुश हैं.
शालिनी फिलहाल वाराणसी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. पहले वह प्राइमरी टीचर हुआ करती थीं. शालिनी की शादी 2011 में सौरभ सिन्हा से हुई थी. शादी के बाद भी वह पढ़ाई करती रहीं.
नमिता की शादी 2014 में शिशिर के साथ हुई. नमिता शरण ने यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी और वह पुलिस अधीक्षक बन गई. अब वह अपने पति के साथ गोरखपुर में रह रही हैं. नमिता को तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता मिली.
Leave a Reply