एक्टर बनने से पहले टैक्सी चालक और वेटर का काम करते थे रणदीप हुड्डा, फिर ऐसे बने बॉलीवुड स्टार

रणदीप हुड्डा आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं. रणदीप हुड्डा किसी भी किरदार में फिट हो जाते हैं. रणदीप हुड्डा ने फिल्म मानसून वेडिंग से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने एक एनआरआई का किरदार निभाया था. लेकिन फिल्मी दुनिया में सफलता हासिल करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी.

रणदीप हुड्डा के पिता का नाम रणबीर हुड्डा है जो एक सर्जन थे और उनकी मां आशा देवी सोशल वर्कर हैं. 8 साल की उम्र में ही रणदीप हुड्डा को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया. रणदीप हुड्डा ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मार्केटिंग और मास्टर्स इन बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की.

ऑस्ट्रेलिया में अपना खर्चा चलाने के लिए उन्होंने चाइनीस रेस्टोरेंट में काम किया, गाड़ियां साफ की, टैक्सी चलाई. जब वह 2 साल बाद भारत लौटे तो उनको एयरलाइंस में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में अच्छी नौकरी मिल गई. लेकिन वह नौकरी करना नहीं चाहते थे.

रणदीप हुड्डा ने फिल्मी दुनिया में आने का मन बना लिया था. पहली फिल्म के बाद उन्हें 4 साल बाद दूसरी फिल्म में काम करने का मौका मिला. 2005 में फिल्म डी रिलीज हुई, जिससे रणदीप हुड्डा को पहचान मिली और उनका करियर चमक गया. इस फिल्म से वह रातों-रात स्टार बन गए. अब तक वह 32 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. रणदीप हुड्डा बड़े-बड़े सितारों के साथ फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*