सीखने-सिखाने की कोई उम्र नहीं होती, यह कहावत तो आपने सुनी होगी. बहुत से बुजुर्ग स्कूल भी ज्वाइन कर रहे हैं. बढ़ती उम्र भी कुछ लोगों को अपने सपनों को पूरा करने से नहीं रोक पाती. ऐसा ही एक मामला बिहार से भी सामने आया है. बिहार की उर्मिला देवी 90 साल की है और दूसरी बार पंचायत चुनाव में खड़ी होने जा रही है.
बिहार में जल्द ही पंचायत चुनाव होने हैं जिसके लिए सभी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 90 साल की उर्मिला देवी बिहार पंचायत चुनाव में मुखिया की प्रत्याशी बनना चाहती हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है. सोशल मीडिया पर इस वजह से उर्मिला देवी काफी सुर्खियों में बनी हुई है.
हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है और उनकी खूब तारीफ भी कर रहा है. फिलहाल वह रोहतास जिले के हथिनी गांव की मुखिया हैं. 90 साल की उम्र में भी वह अपने लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. वह लोगों की समस्याएं घर-घर जाकर सुन रही हैं. वह कहती हैं कि वह दादी के रूप में पंचायत की सेवा करना चाहती हैं.
अगर उनके क्षेत्र में कोई समस्या होती है तो वह खुद वहां जाकर उसको हल करना चाहती हैं. आपको बता दें कि उर्मिला केवल सातवीं कक्षा तक पढ़ी हैं. लेकिन वह सरकारी योजनाओं की बहुत अच्छे से समझती हैं. उनको गांव के लोग उन्हें मुखिया बाई कहकर पुकारते हैं.
Leave a Reply