आपके आधार कार्ड से कितने लोगों ने ले रखा है सिम कार्ड, इस आसान तरीके से लगा सकते हैं पता

आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक अहम दस्तावेज बन चुका है. यह व्यक्ति के पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है. आधार कार्ड में व्यक्ति की सारी जानकारियां दर्ज होती हैं. अब तो सिम कार्ड निकालने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. बिना आधार कार्ड के सिम एक्टिवेट नहीं हो सकता.

बता दें कि एक आधार कार्ड से अब लोग 18 सिम कार्ड खरीद सकते हैं, जो पहले केवल 9 ही खरीदे जा सकते थे. हालांकि अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से नियम बदल दिए गए हैं. अब लोगों को बिजनेस के लिए एक से ज्यादा सिम कार्ड की आवश्यकता पड़ जाती है, जिस जगह से यह लिमिट बढ़ा दी गई है.

लेकिन मोबाइल नंबर से आधार कार्ड का लिंक होना सबसे ज्यादा जरूरी है. हालांकि लोग आधार कार्ड से सिम एक्टिवेट तो करवा लेते हैं. लेकिन कई बार भूल जाते हैं. आज हम आपको वो प्रोसेस बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिवेट है.

ये है तरीका
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जहां Get Aadhaar पर क्लिक करें. फिर Download Aadhaar पर क्लिक करें. इसके बाद View More ऑप्शन पर क्लिक करके Aadhaar Online Service पर जाएं और Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें. उसके बाद Where can a resident chech/ Aadhaar Authentication History लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अपना आधार नंबर भरकर कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें. इसके बाद Authentication Type पर ऑल सेलेक्ट कर दें. फिर आपको कितने रिकॉर्ड देखने हैं, वह एंटर कर दें और ओटीपी डालकर वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके सामने नया इंटरफ़ेस खुलेगा, जहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*