साबुन का इस्तेमाल नहाते समय आप हर रोज करते होंगे. आमतौर पर साबुन बाजार में 15 रुपये से लेकर 40-50 रुपये तक मिल जाते हैं. लेकिन आपको हम एक ऐसे साबुन के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 1-2 हजार नहीं, बल्कि 2 लाख से ज्यादा है. यह सुनकर आप भी हैरान रह गए होंगे. लेकिन आपने सही पढ़ा.
लेबनान के त्रिपोली में इस साबुन का निर्माण किया जाता है. यह साबुन बशर हसन एंड संस का परिवार बनाता है. यह साबुन मार्केट में The Khan Al Saboun के नाम से बेचा जाता है. इस साबुन को बनाने में शुद्ध चीजों का उपयोग होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस साबुन में ऐसा क्या खास है, जो यह इतना महंगा है.
तो बता दें कि इस साबुन को बनाने में 17 ग्राम खरे सोने का पाउडर लगाया जाता है. इसके अलावा इसमें कुछ ग्राम हीरे का पाउडर, शुद्ध जैतून का तेल, ऑर्गेनिक हनी और खजूर का भी उपयोग होता है. यह साबुन हीरे और सोने के पाउडर की वजह से ही इतना महंगा है. मौजूदा समय में साबुन की कीमत 2800 डॉलर यानी लगभग 2 लाख रुपये से ज्यादा है.
खबर के मुताबिक, कई सेलिब्रिटी और अरबी व्यापारी इस साबुन को खरीदते हैं. दुबई में रहने वाले लोग भारी संख्या में इस साबुन के लिए आर्डर देते हैं. पर यह नहीं पता चला कि आम लोग इस साबुन को खरीद सकते हैं या नहीं. वैसे आम लोगों के लिए यह साबुन खरीदना मुमकिन भी नहीं है. क्योंकि जितना महंगा यह साबुन है, इस कीमत में तो आदमी एक कार खरीद सकता है.
Leave a Reply