वैसे तो हमारे समाज में बेटियों से ज्यादा बेटों की चाहत होती है. बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जो बेटी के पैदा होने पर जश्न मनाते हैं. हालांकि अब समय बदल रहा है. बेटियां माता-पिता का नाम रोशन कर रही है. लेकिन आज भी बेटियों की शादी के लिए माता-पिता को दहेज देना पड़ता है, जिस वजह से उन्हें बहुत परेशानी होती है.
बेटी जब घर में जन्म लेती है तो माता-पिता को उसकी शादी की चिंता सताने लगती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जो अब तक 3000 से ज्यादा बेसहारा लड़कियों की शादी करवा चुका है. हम बात कर रहे हैं सूरत के बिजनेसमैन महेशभाई सवाणी की, जिन्होंने 23 दिसंबर को 261 लड़कियों की शादी करवाई थी.
महेश भाई केवल हिंदू धर्म की लड़कियों की शादी नहीं करवाते, उन्होंने मुस्लिम और ईसाई धर्म की लड़कियों की भी शादी करवाई थी. यह शादी समारोहपीपी सवाणी विद्या स्कूल के सामने रघुवीर वाड़ी में संपन्न हुआ था. वह पिछले 9 वर्षों से यह कार्य करते आ रहे हैं और 2866 कन्याओं का कन्यादान भी कर चुके हैं. हालांकि अब यह संख्या 3124 तक पहुंच गई है.
अब तक वह 10 बार सामूहिक विवाह का आयोजन करवा चुके हैं. महेश भाई शादी के बाद लड़कियों के भविष्य का भी पूरा इंतजाम करते हैं. लड़कियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और दामाद लोगों को रोजगार मिले, इसकी भी पूरी कोशिश करते हैं. बता दें कि महेश भाई को 1 साल पहले एक नवजात बच्ची कचरा पेटी से मिली थी, जिसे उन्होंने एडॉप्ट कर लिया. अब उन्होंने बेटियों को एडॉप्ट करने का लाइसेंस बनवा लिया है. महेश भाई जो काम कर रहे हैं उसकी हर कोई तारीफ करता है.
Leave a Reply