ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. बेटे की वजह से शाहरुख खान के सामने कई तरह की परेशानियां खड़ी हो गई हैं. एक बड़े ब्रांड ने शाहरुख खान से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. इतना ही नहीं ब्रांड ने पिछले कुछ दिनों में शाहरुख के साथ उस विज्ञापन को एडवांस पेमेंट के बाद भी बंद करने की घोषणा कर दी है.
यह शाहरुख के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडटेक स्टार्टअप ने अपने एडवांस बुकिंग के बावजूद शाहरुख के विज्ञापनों को वापस लेने का निर्णय किया है, क्योंकि बेटे आर्यन की वजह से शाहरुख खान की बदनामी हो रही है और उनकी छवि लोगों के बीच खराब हो चुकी है.
हालांकि बायजू के प्रवक्ता ने इस संबंध में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. शाहरुख खान की बायजू के साथ तीन-चार करोड़ रुपए सालाना की फीस तय थी. वह 2017 से इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा- उन्होंने शाहरुख से जुड़े सभी प्रमोशन फिलहाल रोक दिए हैं. कंपनी विवाद को देखते हुए उनके साथ प्रमोशन में नहीं दिखना चाहती.
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि बायजू ने शाहरुख को ब्रांड एंबेसडर के रूप में छोड़ने का निर्णय किया है या नहीं. बता दें कि शाहरुख के बेटे को एनसीबी ने एक क्रूज से गिरफ्तार किया था, जहां रेव पार्टी चल रही थी और शाहरुख के बेटे आर्यन पर ड्रग्स लेने के आरोप लगे हैं.
Leave a Reply