लगभग सभी हिंदू के घर में तुलसी का पौधा होता है। तुलसी का पौधा बुध का प्रतिनिधित्व करता है जो कि भगवान कृष्ण का एक स्वरूप माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा सही जगह पर लगाने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है इसको कार्तिक मास में महत्व दिया जाता है और दिया जलाकर पूजा की जाती है लेकिन अगर नियमों के पालन किए बिना तुलसी का पौधा लगाया जाए तो इसका उल्टा प्रभाव भी घर पर पड़ सकता है। आइए हम आपको बताते हैं किन लोगों के घर में तुलसी का पौधा लगाना हानिकारक हो सकता है।
इन लोगों को घर में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए
○ तुलसी को परम वैष्णव माना गया है. भगवान विष्णु की पूजन पद्धति में तामसिक तरीकों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. भगवान विष्णु की पूजा राजसिक या सर्वाधिक प्रिय सात्विक तरीके से की जाती है. उन लोगों को अपने घर में तुलसी नहीं रखनी चाहिए जो मांस का सेवन करते हैं
○ जब भी तुलसी लगाए गमले में लगाए. जी दरअसल तुलसी को जमीन में लगाने पर यह अशुभ फल देना शुरू कर देती है. इससे घर के लोग बीमार होने लगते हैं.
○ जो व्यक्ति प्याज और लहसुन खाते हैं उन लोगों को भी तुलसी का पौधा अपने घर में नहीं लगाना चाहिए।
○ ऐसे व्यक्ति जो शराब का सेवन करते हैं उनके घर में तुलसी का पौधा लगाने से वह पनप नहीं पाता।
○ तुलसी को कभी भी पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए इसको उत्तर दिशा और ईशान दिशा में रख सकते हैं इसके अलावा इसे पश्चिम दिशा में भी रखा जा सकता है।
Leave a Reply