ऑनलाइन शॉपिंग करने के शौकीनों के लिए यह खबर बहुत ही जरूरी है. अगर आप महंगी चीजों को आधे से भी कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जो ऐसे प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है. यह वेबसाइट ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की है. इस वेबसाइट का नाम अमेजन वेयरहाउस है, जहां आप 7000 रुपये वाले प्रोडक्ट को केवल 2000 में ही खरीद सकते हैं.
दरअसल इस वेबसाइट पर रिटर्न प्रोडक्ट या हल्के क्षतिग्रस्त हो चुके प्रोडक्ट मिल जाते हैं. इस वजह से इन प्रोडक्ट की कीमत बहुत कम होती है. आप इस वेबसाइट पर कोई सामान खरीदते हैं तो उस पर आपकी 7 से 8 हजार तक की बचत हो सकती है.
ज्यादातर वेबसाइट पर प्रेशर वॉशर की कीमत ₹20,000 से ज्यादा है. लेकिन यह प्रोडक्ट आप अमेजॉन वेयरहाउस से केवल ₹13,000 में ही खरीद सकते हैं. ऐसे ही बहुत से सामान है जो आप इस वेबसाइट पर अन्य वेबसाइट की तुलना में कम कीमत में खरीद सकते हैं. अमेजॉन की इस गुप्त वेबसाइट पर कस्टमर सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध है.
अगर आप खरीदे हुए सामान से खुश नहीं है तो 30 दिन के भीतर प्रोडक्ट को वापस भी कर सकते हैं और आपको पूरा पैसा रिफंड हो जाता है. बता दें कि प्रोडक्ट का पहले परीक्षण किया जाता है और उसकी स्थिति के आधार पर प्रोडक्ट को ग्रेड दिया जाता है और उसे बेचा जाता है. अमेजन वेयरहाउस के पास स्टॉक में 40,000 से ज्यादा आइटम्स है जिसे आप कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Leave a Reply