हर मां चाहती है कि उसका बच्चा आगे बढ़े, तरक्की करे. जब भी बच्चा तरक्की करता है तो सबसे ज्यादा खुशी मां को ही होती है. हाल ही में एक ASI मां और उसके SP बेटे की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह तस्वीर गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा ने शेयर की जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- एएसआई मां के लिए इससे ज्यादा संतोषजनक मौका क्या होगा, जब उसका SP बेटा उसके सामने ममता और प्यार भरी बरसों की प्रतिबद्धता और समर्पण को लेकर सेल्यूट कर रहा हो.
बता दें कि एसपी विशाल सिंह अपनी मां को सैल्यूट कर रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एसपी विशाल के स्कूल के दोस्तों में भी कमेंट किया. उनके दोस्त रौनक ने लिखा- 2009 में मैं 6 क्लास में था. उस समय वह हमारे स्कूल आए थे और 5000 मीटर दौड़ जीत गए थे. 10 साल बाद उन्हें हाई रैंक में इस तरह से देखना काफी सुखद है.
उनके दोस्त संजू ने लिखा- आप जैसा कॉलेज सीनियर होना गर्व की बात है. आप ऊर्जा से भरे हुए हैं और मेरे सहित बहुतों के आदर्श हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है, जिसको देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Leave a Reply