चीनी कंपनी ने दिया अजीब विज्ञापन, बोला – अच्छी फि’गर वाली लड़कियों को मिलेगी नौकरी, भड़के लोग

लोगों के बीच अक्सर जॉब कंपनियों के विज्ञापन चर्चा का विषय बनते हैं क्योंकि इन विज्ञापनों में अजीबोगरीब की मांग की जाती है हाल में ही एक मामला चीन से निकलकर सामने आया है जिसकी में एक विज्ञापन कंपनी ने विज्ञापन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है चीनी कंपनी को चाय सर्व करने वाली महिलाओं की आवश्यकता है इसके लिए उन्होंने अच्छी खासी सैलरी देने की भी घोषणा की है

यह लिखा था विज्ञापन में फीमेल गुड लुकिंग गुड फिगर 47000 वेतन के साथ हाल में ही ग्रेजुएट हुई और सुंदर महिला की तलाश है विज्ञापन के असली शार्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इस विज्ञापन की जमकर आलोचना की है लोगों ने कहा कि आज भी चीन में महिलाओं को निचे  समझा जाता है

कंपनी ने डिलीट की पोस्ट और माफी मांगी

चीन रेल ऑपरेटर की एक सहायक कंपनी ने कलर की नौकरी के लिए विज्ञापन में लिखा है कि उनकी कंपनी में अधिकारियों को चाय देने के लिए अच्छे सुंदर और बढ़िया फि’गर वाली महिला की आलोचनाओं के बाद कंपनी ने यह विज्ञापन डिलीट करवा दिया है और माफी भी मांगी है

चीन में महिलाओं की स्थिति खराब

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार चीन में नौकरी में लैंगिक भेदभाव को कानून पास किया गया था लेकिन देश में आज भी स्थिति बनी हुई है आज भी यहां लैंगिक असमानता जानी जाती है कुछ दिनों पहले ही 50 वर्ष की बूढ़ी महिला को चीनी कंपनी ने निकाल दिया था

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*