DSP बनकर पहुंची बेटी तो CI पिता ने गर्व से किया सेल्यूट और कहाँ – नमस्ते मैडम

माता-पिता अपने बच्चों को तरक्की करते हुए देखना चाहते हैं. जब भी बच्चे बड़ा काम करते हैं तो माता पिता को सबसे ज्यादा गर्व होता है. आंध्र प्रदेश पुलिस में सीआई के पद पर कार्यरत श्याम सुंदर की बेटी जब डीएसपी बनकर पहुंची तो उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

3 जनवरी 2021 को आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा तिरुपति में पुलिस ड्यूटी मीट 2021 का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जब CI श्याम सुंदर ने अपनी सीनियर ऑफिसर DSP बेटी को देखा तो उसे नमस्ते मैडम बोला और सैल्यूट भी किया. यह तस्वीर आंध्र प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को सैल्यूट करते हुए नजर आ रहा है.

पिता के चेहरे पर बहुत ज्यादा खुशी दिख रही है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. ऐसी ही एक फोटो उस समय पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें मणिपुर के इम्फाल की डिप्टी SP Rattana Ngaseppam और उनके पापा नजर आए.

Rattana के पापा उनकी यूनिफार्म पर लगे स्टार्स को देखकर बहुत भावुक हो गए. यह दृश्य बहुत ही अद्भुत हैं. बता दें कि श्याम सुंदर जी की बेटी प्रशांति 2018 बैच की पुलिस अधिकारी हैं. वह फिलहाल आंध्र प्रदेश के गुंटूर दक्षिण में डीएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*