एक बार फिर से भारतीय टीम को नॉकआउट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया है यह भारतीय टीम की करारी हार है इस टूर्नामेंट में पूरे टूर्नामेंट में केएल राहुल और रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा है उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन उस पर वह खरे नहीं उतर पाए विराट और सूर्यकुमार के छोड़ कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाया है मैच हारने के बाद यह कहा जा रहा है कि भारतीय टीम विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पर निर्भर हो चुकी है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड हसी ने भी इस पर अपनी राय रखी है जो हमें आपको हम बताने वाले हैं
डेविड ने कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहता कि भारतीय टीम पूरी तरह से विराट और सूर्यकुमार पर निर्भर है इनके पास कई अनुभवी बल्लेबाज है विकेटकीपर दिनेश कार्तिक जिनके पास अच्छे गेंदबाज भी हैं मुझे लगता है कि भारतीय टीम संतुलित है इसके अलावा कोच के रूप में राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भी शामिल है
सूर्यकुमार यादव की तारीफ
डेविड हसी ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है ऐसा लग रहा है कि उन्होंने एबी डिविलियर्स की जगह ले ली है सूर्यकुमार यादव के अंतर अंदर एक शानदार प्रतिभा छिपी हुई है उन्हें बैटिंग करते देख काफी अच्छा लगता है वह अपने करियर में सफलता की ओर बढ़ रहे हैं जिसके वह हकदार भी हैं
जब हंसी से पूछा गया कि क्या आपको लगता है सूर्यकुमार यादव एक 360 प्लेयर है तो इस पर हंसी ने कहा हां बिल्कुल क्यों नहीं मुझे लगता है कि वह 360 खेलने से डरते हैं क्योंकि इसमें मैदान के चारों तरफ खेलना पड़ता है मुझे लगता है कि सूर्य कुमार को मैदान के चारों तरफ खेलने में दिक्कत नहीं होती है
इस साल 2022 में T20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने 28 पारियां खेलकर 1026 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक बनाया है जिसमें इन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 का रहा एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने वाले सूर्यकुमार यादव भारत के पहले और इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं
Leave a Reply