भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जल्द ही वनडे और टी-20 के नए कप्तान बन सकते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक बारे में बात की गई है और वह जल्द ही इस पर जवाब देने वाले हैं फिलहाल इस बारे में कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज में हार्दिक कप्तानी मिलना तय है इससे पहले भी रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या कप्तानी कर चुके हैं
आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने गुजरात से कप्तानी करते हुए 15 मैच खेलकर 487 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक भी शामिल है उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 विकेट भी लिया था इसके बाद ही खुली और इनकी वापसी भारतीय टीम में हो गई इसके बाद इन्हें जून के महीने में भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया था जिसमें ऋषभ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को दो-दो से सीरीज बराबरी पर खत्म करनी पड़ी
श्रीलंका के खिलाफ बनेंगे कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से मुंबई में T20 सीरीज होने वाला है जिसमें हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं इस सीरीज का दूसरा मैच पुणे और तीसरा मैच राजकोट में होगा खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा को अभी चोट से उबरने में समय लगेगा हालांकि इस बात पर खबर निकल कर नहीं आई है कि वह टी20 की कप्तानी करेंगे या नहीं विश्व कप के दौरान t20 विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद यह बात बिल्कुल साफ हो चुकी है कि टी-20 की कमान अब किसी अन्य खिलाड़ी के हाथों की जाएगी हालांकि इसके बारे में कोई भी अधिकारी घोषणा नहीं की गई है
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह मामला काउंसलिंग के एजेंडे में भी नहीं था और इस पर चर्चा भी नहीं की गई है केवल चयन समिति कप्तान पर फैसला ले सकती है हालांकि भारतीय को पूरी तरह से बदला जा सकता है T20 टीम को पूरी तरीके से बदला जा सकता है और हार्दिक पांड्या एक बेहतर विकल्प के तौर पर दिखाई दे रहे हैं
Leave a Reply