UPSC परीक्षा पास करने के लिए युवा कड़ी मेहनत करते हैं, अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. लेकिन बहुत कम ही अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सफलता हाथ लगती है. यूपीएससी परीक्षा में इंटरव्यू राउंड के दौरान सबसे ज्यादा मुश्किल आती है. इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर बहुत सिंपल होते हैं. लेकिन जवाब देना बहुत मुश्किल हो जाता है. आइए जानते हैं आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवाल.
वो कौन-सा जीव है जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता?
उत्तर- चींटी.
चाय के बाद पानी का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए ?
उत्तर- इससे दांतों में पायरिया रोग होने की संभावना होती है.
साढू भाई कौन होते हैं और इन्हें अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
उत्तर- पत्नी की बहन का पति साढू भाई होता है, जिन्हें अंग्रेजी में ब्रदर इन लॉ कहा जाता है.
लोहा कैसे बनाया जाता है ?
उत्तर- लोहा लौह अयस्क से बनता है. लौह अयस्क धरती से खनिज के रूप में मिलता है.
हमारी दो आंखें हैं, लेकिन हमें एक समय पर एक ही चीज क्यों दिखाई देती है ?
उत्तर- हमारी आंखें दिमाग के हिसाब से काम करती हैं. हम आंखों से नहीं बल्कि दिमाग से चीजों को देख पाते हैं. पहले दोनों आंखें एक ही चीज को टारगेट करती है जिसकी धुंधली तस्वीर बनती है और दिमाग उसे सही रूप में एक करके दिखाता है.
कौन-सा मंदिर है, जो दिन में लगातार दो बार गायब हो जाता है ?
उत्तर- श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर .
इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है ?
उत्तर- पाउडर.
वो देश कौन-सा है जहां केवल 27 लोग रहते हैं ?
उत्तर- सीलैंड. यह देश इंग्लैंड के समुद्र तट से 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां केवल 27 लोग रहते हैं. इस देश का क्षेत्रफल एक टेनिस कोर्ट के बराबर है.
Leave a Reply