![20210815_202156](https://media14live.com/wp-content/uploads/2021/08/20210815_202156.jpg)
हर माता-पिता अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए उसे पढ़ाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बता रहे हैं जिसने आईआईटी कर ली और उसे लाखों की नौकरी मिल गई. लेकिन उसने यह नौकरी ठुकरा दी और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और वह तीसरे प्रयास में सफल भी हो गया और एक आईएएस अधिकारी बन गया.
यह कहानी है बिहार के जमुई के रहने वाले आईएएस अधिकारी सुमित कुमार की. सुमित कुमार जहां रहते थे वहां ना तो स्कूल और ना ही बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं थी. इस वजह से उनके माता-पिता ने उन्हें 8 साल की उम्र में ही बोर्डिंग स्कूल भेज दिया.
बेटे की पढ़ाई के लिए सुमित के माता-पिता को बहुत संघर्ष करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सुमित ने यूपीएससी परीक्षा 2018 में 53वीं रैंक हासिल की. हालांकि इससे पहले दो बार वह यूपीएससी परीक्षा में फेल हो गए थे. सुमित के छोटे भाई भी एमबीबीएस की तैयारी कर रहे हैं.
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सुमित यही सलाह देते हैं कि धैर्य रखना बहुत जरूरी है. अपनी कमियों को स्वीकार करें. बार-बार अभ्यास करते रहो. पूरी लगन के साथ पढ़ाई करो. अगर परिणाम अच्छे नहीं आते तो परेशान मत हो और दोबारा से कोशिशों में जुट जाओ. सच्चे मन से अगर सही दिशा में कोशिश की जाए तो सफलता जरूर मिलेगी.
Leave a Reply