
कैसे उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से निकलकर अनुभव सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया. आज हम आपको इस बारे में बता रहे हैं. अनुभव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ. अनुभव के पिता धनंजय सिंह किसान हैं और उनकी मां एक सरकारी स्कूल में क्लर्क की नौकरी करती हैं.
प्रारंभिक शिक्षा उन्हें गांव में ही मिली. इसके बाद उन्होंने शिवकुटी के BBS इंटरमीडिएट कॉलेज से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की. स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. वह ग्रेजुएशन के दौरान ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने लगे थे.
पहले ही प्रयास में अनुभव ने यूपीएससी परीक्षा में 683वीं रैंक हासिल कर ली और उनका भारतीय राजस्व सेवा में चयन भी हो गया और उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी. लेकिन साथ में वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी करते रहे. बाद में उन्होंने ट्रेनिंग छोड़ दी और पढ़ाई पर ध्यान दिया. 2017 में जब उन्होंने दूसरी बार यूपीएससी परीक्षा दी तो उनको 7 वी रैंक मिली और उनका सपना पूरा हो गया.
अनुभव सिंह ने यूपी में टॉप किया था. इससे उनके घर वाले बहुत खुश हुए. अनुभव अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और दादा को देते हैं, जिससे उनको प्रेरणा मिली. अनुभव का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के लिए किताबों का चयन ध्यान से करना चाहिए. वह एनसीईआरटी किताबों पर ज्यादा फोकस करने की सलाह देते हैं.
Leave a Reply