पाकिस्तानी फैंस के हरकतों पर भड़के इरफान पठान, तो शोएब अख्तर ने कहा-भाई क्या हो गया मैं इनको….

हम सभी जानते हैं कि भारतीय टीम से मिलकर मुकाबला हार चुकी है इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश ले लिया है अब भारत के t20 विश्व कप में करारी हार के बाद इरफान पठान को ट्रोलिंग  का सामना करना पड़ा है पाकिस्तानी फैंस इरफान पठान को ट्रोल  कर रहे हैं

पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर जीत के बाद पाकिस्तानी समर्थक ने भारत के प्रति कुछ अपशब्द कहे थे जिस पर इरफान पठान ने प्रतिज्ञा देते हुए कहा पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है लेकिन आप के बस की बात नहीं है लेकिन इस पर इरफान पठान ने बाद में सफाई रखते हुए कहा कि यह केवल मैदान पर मौजूद गलत बोलने वाले प्रशंसकों के लिए था

भारत की करारी हार के बाद ट्रोल  हुए इरफान पठान

भारतीय टीम के सेमीफाइनल मैच हारते ही इरफान पठान ट्रोल  करने वालों के निशाने पर आ गए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान नजीर से लेकर पाकिस्तानी पत्रकार तक इरफान पठान को ट्रोल  कर रहा है इसके साथ ही कुछ पाकिस्तानी प्रशंसक भी इरफान पर कमेंट वार कर रहे हैं लेकिन इसके बारे में अभी तक इरफान पठान ने कुछ भी नहीं कहा है

शोएब अख्तर ने लिया मजा

इरफान पठान के किए गए ट्वीट पर शोएब अख्तर ने मजे लेते हुए रिप्लाई किया अरे भाई क्या हो गया किसी ने कुछ कहा तो मुझे बताना मैं डाल दूंगा वादा करता हूं रविवार को होगा फाइनल मुकाबला T20 विश्व कप 2022 अब अपने आखिरी चरण में आ चुका है फाइनल मुकाबला 12 तारीख को 13 तारीख को रविवार के दिन खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान और इंग्लैंड बढ़ते हुए दिखाई देंगे इस साल विजेता कौन होगा यह देखने वाली बात होगी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*