काजोल 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी है लेकिन पिछले कुछ समय से काजोल फिल्मों में एक से बढ़कर एक रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं हाल में ही वह फिल्म सलाम वेंकी में मां के किरदार में दिखाई दिए थे अब 48 वर्षीय काजोल हिट शो द गुड वाइफ के रीमेक में गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है जिसमें पाकिस्तानी एक्टर अली खान के बॉयफ्रेंड बने हैं
अली खान के लिए काजोल के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं है क्योंकि काजल उनका क्रश हुआ करती थी पाकिस्तानी अख्तर ने नादिर अली के पॉडकास्ट में काजोल के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है जब अली खान से पूछा गया कि किसी एक्ट्रेस को लेकर उनके मन में फिलिंग्स रही है तो उन्हें उन्होंने काजोल का नाम बताया कहा कि जब मैं जवान था तब काजल मेरी पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक मैं पिछले 30 सालों से आ रहा हूं हमने एक साथ एक ही स्टूडियो में काम किया है
मैंने उनके साथ एक सीरीज की शूटिंग भी खत्म की है शो में काजोल के बॉयफ्रेंड बनी है अली खान ने काजोल के साथ में किस दिन को याद करते हैं कहा कि इस शो में हमारा एक किस सिन और एक फ्रेंच किस भी है इसके साथ ही अली खान ने खुलासा भी किया कि उन्होंने इस किस सीन की शूटिंग किस प्रकार की है
इस शो में मैं उनके बॉयफ्रेंड और बॉस की भूमिका निभा रहा हूं हमारे बीच एक प्रेस किस भी होती है हमें साथ में कुछ केस भी सुलझाना होता है इस शो में हम कॉलेज के साथ ही पढ़ रहे हैं इसलिए हमारे बीच फिर से रोमांस पनप रहा है
किस सीन करने से पहले डायरेक्टर ने दिया सुझाव
अली ने बताया कि यह शो काजोल के पति अजय देवगन के प्रोडक्शन के ताले बना हुआ है जिस दिन की शूटिंग किस सीन की शूटिंग हुई उस दिन अजय देवगन सेट पर नहीं आए थे वह किसी शो की शूटिंग के लिए मुंबई के एक होटल गए हुए थे डायरेक्टर ने कहा कि वह क्लोजअप सेटअप चाहते हैं इसलिए इस दौरान सेट पर केवल खास होगी मौजूद रहेंगे इसके बाद वाली सीखने अली खान ने डायरेक्टर और काजोल को बताया कि वह की सीन कैसे करने वाले हैं इस सीन को बड़े ही प्रोफेशनली ढंग से शूट किया गया है
Leave a Reply