
सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है खबर के मुताबिक केन विलियमसन अपने फ्रेंचाइजी के इस फैसले से नाखुश हैं केन विलियमसन लंबे समय से हैदराबाद से जुड़े हुए थे और वह उनकी कप्तानी भी कर रहे थे पिछले साल हैदराबाद में ₹14 करोड़ देकर अपने साथ वापस शामिल किया था
इसलिए हैदराबाद ने किया बाहर
हैदराबाद में पिछले साल विलियमसन को बड़ी रकम देकर अपने साथ शामिल किया था लेकिन विलियमसन पिछले साल कप्तान के रूप में टीम को संभालने में नाकाम रहे थे इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन करके नहीं दिखाया था आईपीएल में 13 पारियां खेलकर केवल 200 रन बनाए इसके साथ ही हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी हाल में ही विलियमसन की टीम T20 विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों से संग में हारकर बाहर हो गई थी इसे देखने के बाद फ्रेंचाइजी ने इन्हें रिलीज करना बेहतर समझा
हैदराबाद में इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
केन विलियमसन निकोलस पूरन जगदीश सूचित प्रियम गर्ग रविकुमार समर्थ रोमायरो शेफर्ड सौरभ दुबे सिन अटोब शशांक सिंह श्रेयस गोपाल सुशांत मिश्रा और विनोद सोनी
इन खिलाड़ियों को वापस रखा
अब्दुल समद एडन मार्क्रम राहुल त्रिपाठी ग्लेन फिल्लिप्स अभिषेक शर्मा मार्को जंक्शन वाशिंगटन सुंदर फजल हक फारुकी कार्तिक त्यागी भुवनेश्वर कुमार टी नटराजन और उमरान मलिक
Leave a Reply